छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

छात्रा की खुदकुशी के बाद हरकत में आया प्रशासन, 91 प्राइवेट स्कूलों की ली बैठक

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के कार्मेल स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिक छात्रा के द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और जिले के 91 प्राइवेट स्कूलों की बैठक ली गई। दरसअल अंबिकापुर शहर के दर्रीपारा की रहने वाली अर्चिशा सिन्हा ने शिक्षिका पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से शहर में तनावपूर्ण माहौल निर्मित हो गया और स्कूल के आसपास पुलिस की तैनाती भी भारी संख्या में कर दी गई हैं। इस घटना को लेकर सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर द्वारा जिले के 91 प्राइवेट स्कूलों के प्राचार्य सहित उप प्रचार्यो की जिला पंचायत सभा कक्ष में बैठक ली गई। जिसमें कलेक्टर ने कहा कि प्राइवेट स्कूल संचालित करने वाले संचालक सहित प्रचार्यो को बताया गया है कि किस तरह से बच्चों के साथ घुल मिलकर रहना है साथ ही स्कूलों में काउंसलर रखकर बच्चों और पेरेंट्स की काउंसलिंग भी करवाने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि इस तरह की घटना दोबारा निर्मित ना हो सके।

Related Articles

Back to top button