शासकीय नजूल भूमि पर अवैध कब्जे करने वाले कब्जाधारियों के खिलाफ प्रशासन, 2 दिनों से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने में जुटी

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शासकीय नजूल भूमि पर अवैध कब्जे करने वाले कब्जाधारियों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. जिसको लेकर कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम अमला और पुलिस की सयुंक्त टीम पीछे 2 दिनों से अभियान चलाकर कर अतिक्रमण हटाने में जुटी हुई है. 

दरअसल पिछले कई दिनों से कलेक्टर को शिकायत मिल रही थी कि निगम क्षेत्र अंतर्गत शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने का खेल चल रहा है. शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए शहर के मध्य स्थल चौपाटी के सामने से अवैध कब्जा हटाया।

 साथ ही गांधीनगर और सर्किट हाउस के सामने अवैध कब्जा के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. वही नगर निगम द्वारा अंबिकापुर शहर में जितने भी अवैध अतिक्रमण किए जा रहे हैं. उनकी लिस्ट बनाकर आने वाले समय में कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है।

Exit mobile version