छत्तीसगढ़
आग के गोले में तब्दील ट्रक…. चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान…बड़ा हादसा टला

कवर्धा. जिले में सरिया से लदी ट्रक में भीषण आग लग गई..देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया..जैसे तैसे चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई..सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे…और आग बुझाने में जुट गई..कुछ मिनटों के भीतर दमकल टीम ने आग पर काबू पाया…
बताया जा रहा है कि यह ट्रक रायपुर से सरिया लेकर मध्यप्रदेश जा रही थी. जब ट्रक चिल्फी घाटी पहुंची तो अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई. ट्रक जलकर खाक हो गया है. ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया.