एक्ट्रेस भाग्यश्री आज शाम रायपुर में, होगा भव्य आयोजन

रायपुर। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ इकाई की ओर से 30 मार्च, रविवार शाम 6 बजे जयस्तंभ चौक में होजमालो कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एक भव्य शोभायात्रा का स्वागत भी किया जाएगा।
सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि इस आयोजन की खास आकर्षण बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री होंगी। वह होजमालो के मंच पर परफॉर्म करेंगी। इसके अलावा, एंकर महेश मोटलानी फिल्म पुष्पा 2 के एक्टिंग और डायलॉग्स प्रस्तुत करेंगे।
मुंबई से आई ऑर्केस्ट्रा टीम सिंधी गानों पर अपनी प्रस्तुति देगी। इस मौके पर जयस्तंभ चौक को रंगीन रोशनी से सजाया जाएगा और भव्य आतिशबाजी भी होगी। शोभायात्रा का स्वागत फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री करेंगी। इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, सतीश थोरानी, पार्षद अमर गिदवानी, सचिन मेघानी, संजय रहेजा और अन्य कई गणमान्य लोगों की सक्रिय भागीदारी होगी।