जज से मुलाकात के आरोपों पर सीएम ने जताई नाराजगी, मुख्यमंत्री ने कहा- दुर्भाग्यजनक कि सॉलिसिटर जनरल जैसे पद का व्यक्ति झूठ बोले, मैं किसी जज से नहीं मिला

रायपुर। 5 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश के चर्चित नान घोटाले मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगा है कि उन्होंने जज से मुलाकात की थी। इन आरोपों पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है। सीएम बघेल ने इन आरोपों को झूठा बताया। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कह दिया है कि अब इस मामले का पुरजोर विरोध किया जाएगा।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि सॉलिसिटर जनरल जैसे सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर बैठा व्यक्ति राजनीतिक उद्देश्यों से झूठे एवं शरारत पूर्ण आरोप लगा रहा है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी किसी जज से मिलकर किसी भी अभियुक्त के लिए किसी भी प्रकार का फेवर करने का अनुरोध नहीं किया। यह मेरी राजनीतिक छवि खराब करने एवं न्याय पालिक को दबाव में लाने का षड्यंत्र है जिसका समुचित प्रतिकार किया जाएगा।
डॉक्टर रमन सिंह का ट्वीट
अब सीएम के ट्वीट पर डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दुर्भाग्यजनक तो है भूपेश बघेल आप सुबह उठते ही झूठ की दुकान खोल लेते हैं।
यह तथ्य कि आप उच्च न्यायालय के जज से मिले, यह सॉलिसिटर जनरल के शब्द नहीं बल्कि आपके विश्वसनीय अधिकारी के व्हाट्सएप चैट का प्रमाण है।
संवैधानिक पद पर बैठकर ऐसा झूठ बोलना आपको शोभा नहीं देता।