छत्तीसगढ़
पार्टी बदलाव को लेकर CG: सिंहदेव का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस के बाहर सोचना मेरे लिए इम्पॉसिबल

रायपुर। पार्टी बदलाव को लेकर सिंह देव का बड़ा बयान सामने आया हैं. उन्होंने कहा कि Bjp में नहीं जाऊंगा. कांग्रेस के बाहर सोचना मेरे लिए इम्पॉसिबल है. वैचारिक रूप से मेरे कदम कदम पर मतभेद रहे हैं ऐसे में वह जा कर विधायक बनना असंभव है.
घोषणा पत्र को लेकर कहा. चुनाव जीतने के बाद हम चार लोगों को दिल्ली बुलाया गया, एक संभावना के तौर पर यह कहा गया हाईकमान के द्वरा की यह चेंज हो सकता है…ढाई साल वाली बात को लेकर कहा कि ये तो अब पूरा हो गया..लेकिन अब ज्यादा देर नहीं है बहुत जल्द हाईकमान यह फैसला लेने वाली है.