रायपुर रेल मंडल के इंस्पेक्टर पर एक्शन, बनाए गए SI

रायपुर। रायपुर रेल मंडल के एक इंस्पेक्टर के खिलाफ हाल ही में बड़ी कार्रवाई की गई है। आरपीएफ के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, 28 या 29 मार्च को उनकी जांच के बाद यह कार्रवाई हुई, जिसमें उन्हें इंस्पेक्टर से डिमोट कर सब इंस्पेक्टर बना दिया गया है।
इस कार्रवाई के पीछे दो मुख्य कारण सामने आ रहे हैं। पहला, रेलवे लाइन चोरी के बाद उचित कार्रवाई न करने का आरोप और दूसरा, ट्रांसफार्मर चोरी के बाद एक व्यापारी को बचाने के बदले लेन-देन के आरोप। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस कार्रवाई की असल वजह क्या रही।
यह मामला दल्लीराजहरा आरपीएफ पोस्ट से जुड़ा हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि यहां बतौर इंचार्ज नया इंस्पेक्टर नियुक्त किया जाएगा या फिर मौजूदा इंस्पेक्टर को ही प्रभार सौंपा जाएगा, इस पर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। इसके अलावा, भाटापारा थाना क्षेत्र के तिल्दा आरपीएफ पोस्ट में भी हाल ही में रेलवे ट्रैक चोरी की घटना हुई थी, जिसकी जांच जारी है। वहीं, तिल्दा आरपीएफ पोस्ट के इंचार्ज का ट्रांसफर कर उन्हें रायपुर आरपीएफ पोस्ट में नियुक्त किया गया है।