ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में 7 बड़े टैक्स बकायादारों पर कार्रवाई: जोन-8 में 71 लाख से ज्यादा बकाया, पुष्प वाटिका मैरिज गार्डन सील

रायपुर। रायपुर। रायपुर नगर निगम ने टैक्स नहीं चुकाने वाले बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जोन-8 क्षेत्र में 7 व्यवसायिक परिसरों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई लंबे समय से बकाया टैक्स जमा नहीं करने पर की गई। निगम के अनुसार, इन बकायादारों पर कुल 71 लाख 1 हजार 56 रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

नगर निगम के राजस्व विभाग ने पहले इन सभी बकायादारों को डिमांड बिल, डिमांड नोटिस और अंतिम नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद जब टैक्स जमा नहीं किया गया, तो सीलबंदी की कार्रवाई की गई। वार्ड क्रमांक 70 रायपुरा स्थित पुष्प वाटिका मैरिज गार्डन को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। इस मैरिज गार्डन पर नगर निगम का 45 लाख 99 हजार 952 रुपए का टैक्स बकाया है।

जोन-8 के अंतर्गत संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 और वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 में यह अभियान चलाया गया। जिन अन्य बकायादारों के परिसरों को सील किया गया, उनमें प्रीतम सिंह पर 5.23 लाख, अशोक कुमार, विजय कुमार और विनोद कुमार नवानी पर 2.23 लाख, हरवंश सिंह, महेंद्र सिंह और सुरजीत कौर पर 4.46 लाख, राहुल धारीवाल पर 18.17 लाख, आदिल खान पर 1.39 लाख और देवीलाल शर्मा पर 10.10 लाख रुपए बकाया हैं।

यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेश पर की गई। उपायुक्त राजस्व जागृति साहू और जोन-8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल के निर्देश में सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। मौके पर राजस्व निरीक्षक राजेश मिश्रा सहित निगम का अमला मौजूद रहा।

नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि टैक्स बकाया रखने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जोनों को बड़े बकायादारों पर त्वरित कार्रवाई कर 100 प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button