धमतरी

Action: अब भी हो जाओ सावधान! नहीं तो जमकर हो रही कार्रवाई, जानिए अब कहां प्रशासन दिखी एक्शन मोड में…

धमतरी। (Action) कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार जिले में बिना मास्क लगाए घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज रत्नाबांधा चैक में बिना मास्क पहने 34 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 1700 रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई।

नगर पंचायत कुरूद द्वारा बिना मास्क के घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई, (Action)  जिसके तहत 42 लोगों पर 2620 रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह मगरलोड में बिना मास्क लगाए अनावश्यक घूमने वाले 56 व्यक्तियों से 5600 रूपए का जुर्माना वसूला गया।

Chhattisgarh-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सलियों ने फेके पर्चे, किसानों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति पर ठहराया सरकार को जिम्मेदार

गौरतलब है कि (Action) प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन बार-बार लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। लापरवाही बरतने वाले लोगों पर प्रशासन ने भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button