Action: प्रॉफिट के चक्कर में दुकानदार को लगा चूना, एमआरपी से अधिक कीमत पर बेच रहा था गुटखा और गुड़ाखु….टीम ने दी दबिश, लगा इतने हजार रुपये का जुर्माना…दुकान पर भी ताला

कोंडागांव। (Action) जिले के जगन्नाथ प्रोविजन स्टोर्स में एमआरपी से अधिक दाम पर गुड़ाखु एवं गुटखा बेचने के आरोप में टीम ने दुकान को सील कर दिया है। प्रशासन को अधिक दाम बेचने की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। (Action) जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दबिश दी। जहां दल द्वारा दुकान संचालक के द्वारा एमआरपी से अधिक दाम पर गुड़ाखु एवं गुटखा को विक्रय करते पाया गया।
(Action) इस पर अधिकारियों ने दुकान संचालक के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 25000 रुपए का जुर्माना लगाया। दुकान को भी बंद कर दिया गया। इस कार्रवाई को पूर्णतः गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया।
इस कार्रवाई में तहसीदार गौतमचंद पाटिल, जिला मापतौल अधिकारी मुनेश ठाकुर, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र धु्रव एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ गुड़ाखु एवं गुटखा एवं अन्य सामग्रियों की कालाबाजारी बढ़ने की शिकायतें लगातार प्रशासन को प्राप्त हो रही थी।