मध्यप्रदेश

Action: आपकी सेहत से हो रहा खिलवाड़, इन चीजों से तैयार हो रहा था नकली दूध, प्रशासन की छापेमारी के बाद अचानक डेयरी में मचा हड़कंप, 600 लीटर दूध जब्त

मुरैना। (Action) जिले के डेयरी में आज सुबह अचानक हड़कंप मच गया जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को लंबे वक्त से दूध में नकली और मिलावटी दूध की शिकायत मिल रही थी. यह मामला जौरा के तहसील के नंद गांगोली गांव स्थित का है. इस दौरान टीम ने 600 लीटर दूध को जब्त किया है. (Action) साथ ही प्रशासन की टीम ने डेयरी को सील कर दिया है.

BSF का मुद्दा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम से की मुलाकात, कहा- कानून व्यवस्था राज्य का विषय

जानकारी के मुताबिक (Action) नंद गांगोली गांव स्थित यह डेयरी मोहन शर्मा की है. जो कि लंबे वक्त से मिलावटी दूध का कारोबार कर रहा है. डेयरी के भीतर मिलावटी दूध तैयार करने वाले आरएक केमिकल 35 लीटर, 4 बोरों में 100 किलो माल्टो डेक्सट्रिन पाउडर, तीन टीन में 45 लीटर रिफाइंड ऑयल, 5 किलो डिटर्जेंट पाउडर और 12 लीटर हाइड्राेजर पर ऑक्साइड बरामद किया है. जिसके बाद डेयरी को सील किया गया है. दूध का सैंपल लेने के बाद डेयरी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है.

Related Articles

Back to top button