छत्तीसगढ़बालोद

बुलडोजर कार्रवाई से नाराज महिलाओं की करतूत, पार्षद को घसीटा , फिर सड़क पर पटका, आरोपी महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज

बालोद : जिले के गुरुर नगर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं वार्ड पार्षद को घर से बाहर घसीट के निकालती हैं, उसके साथ जमकर मारपीट करती हैं। महिलाओं का गुस्सा अतिक्रमण के खिलाफ था, जो कि सुबह से जारी था। जिसके बाद पूरा शहर छावनी में तब्दील हो गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है और आगे कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के मुताबिक वीर नारायण सिंह वार्ड की पार्षद कुंती सिंह को कुछ महिलाओं ने घर से खींचते हुए निकाला और सड़क पर ले जाकर पटक दिया. इससे कुछ सेकंड पहले ही हाईवे से एक ट्रक गुजारी थी. इस हरकत से महिला पार्षद की जान भी जा सकती थी. यह घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. पार्षद को घर से खींचकर बाहर ले जाते देख उनके परिजन भी महिलाओं के साथ-साथ बाहर निकले. महिलाओं ने जब पार्षद को सड़क पर पटका तो उनके परिवार वालों ने उन्हें छुड़ाया और उसे वापस घर लेकर गए. इसके बाद महिला पार्षद कुंती सिंह बेहोश हो गई थी. जिसके बाद आनन फानन में परिजनों ने उन्हें पानी पिलाया, तब जाकर वह होश में आई.

Related Articles

Back to top button