Uncategorized
		
	
	
EOW की कार्रवाई, सहकारी समिति के प्रबंधक के 3 ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की दबिश, करोड़ों की संपत्ति का है मालिक
 
						उमरिया। (EOW) सहकारी समिति के प्रबंधक के यहां आज तड़के ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रबंधक राम सुमन गुप्ता के पास करोड़ों की संपत्ति की जानकारी मिलने के बाद ईओड्ब्ल्यू की टीम ने कार्रवाई की।
Special Train: छठ और दीवाली पर चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, देखिए कब से होगा संचालन
(EOW) बताया जा रहा है , यह कार्रवाई रीवा ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा की जा रही है। प्रबंधक के 3 ठिकानों पर कार्रवाई हुई है।
(EOW) टीआई सज्जन सिंह परिहार के नेतृत्व में 16 लोगों की टीम कर जाँच में जुटी है। EOW की टीम ने मानपुर जनपद के ग्राम पतौर में सुबह 5 बजे से कार्रवाई शुरू हुई।
 
				




