आईएएस पूजा खेडकर की मां का Video आया सामने, बंदूक लेकर धमकाते आई नजर

नई दिल्ली। ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर लगातार विवादों में बनी हुई हैं. उन पर ओबीसी आरक्षण कोटे का दुरुपयोग कर आईएएस की नौकरी हासिल करने से लेकर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. ऐसे में अब पूजा की मां एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बंदूक लेकर कुछ लोगों को धमकाते नजर आ रही हैं.
यह वीडियो 2023 का है, जिसमें पूजा खेडकर की मां मनोरम खेडकर हाथ में बंदूक लिए कुछ लोगों को धमका रही हैं. दरअसल ये मामला किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि वह जमीन पर कब्जे को लेकर किसान को धमका रही है.
क्या है मामला?
पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने सरकारी नौकरी के दौरान करोड़ों रुपयों की संपत्ति जुटाई थी. इसके बाद उन्होंने लगातार कई जगहों पर जमीनें खरीदी. कहा जा रहा है कि खेडकर परिवार ने पुणे जिले के मुल्शी तहसील में 25 एकड़ की जमीन खरीदी थी. इसके लिए उन्होंने आसपास के किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की भी कोशिश की थी. ये वीडियो उसी समय का है.
लेकिन जब किसानों ने इसका विरोध किया तो खेडकर की मां मनोरमा खेडकर बाउंसर के साथ मौके पर पहुंची और उन्होंने किसानों को धमकाया. इस दौरान उनके हाथ में बंदूक थी, जिससे वो किसानों को धमका रही थी.