80 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते कांग्रेस नेत्री और उनका बेटा गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई, बीजेपी ने आतिशबाजी कर जताई ख़ुशी

अलवर.एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने नगर परिषद की चेयरमैन बीना गुप्ता और उनके बेटे कुलदीप गुप्ता को 80 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है. यह मामला राजस्थान के अलवर का है.

बीना गुप्ता को कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Juli) का करीबी बताया जाता है.

दरअसल, हाल ही में अलवर में दुकानों की नीलामी हुई थी. इसमें ठेकेदार मोहन लाल सुमन सिंह ने बोली लगायी थी. आरोप है कि कमीशन के रूप में बीना गुप्ता और उनके बेटे ने 1.35 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.

ठेकेदार से मांगे 80 हज़ार रुपए

ठेकेदार का आरोप है कि इसके बाद उन्होंने 80 हजार रुपये और मांगे. इसके बाद मोहन लाल ने एंटी करप्शन ब्यूरो से उनकी शिकायत की. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने बीना गुप्ता और उनके बेटे को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. 

बीना गुप्ता के घर सर्च ऑपरेशन जारी

फिलहाल, बीना गुप्ता के घर पर सर्च का काम चल रहा है. अभी तक तलाशी में आधा किलो सोना और 2 किलो से ज्यादा चांदी मिल चुका है. आज बैंक के लॉकर भी खोले जाएंगे. बीना गुप्ता ने अपनी गिरफ्तारी पर कहा कि उन्हें राजनीति के तहत फंसाया गया है. वहीं, बीजेपी ने नगर परिषद पहुंचकर आतिशबाजी की और खुशी जताई.

Exit mobile version