Action is not being taken on online betting: क़ानून के रखवाले कब कसेगे ऑनलाइन सट्टा पर नकेल, आखिर क्या कर रही सायबर सेल?

संदेश गुप्ता@धमतरी. (Action is not being taken on online betting) जिले में वैसे तो सट्टे जुए शराब पर कार्रवाई चलती ही रहती है। सही मायनो में ये एक शतरंज की बिशात है जिसमें शह और मात का गेम चलता रहता है. (Action is not being taken on online betting) कभी पुलिस चोर को मात देती है तो किसी किसी मामले में चोर बाज़ी मार ले जाता है
(Action is not being taken on online betting) पर नए एसपी के आने और कार्रवाई के तेज होने पर सभी को गर्व महसूस हो रहा है तो पुलिस भी तंज का शिकार हो रही है. लगभग सभी थाना क्षेत्रों में कार्रवाई हो रही है.चाहे छोटी या बड़ी और इन कार्रवाईयों से आलाकमान भी खुश होंगे
लेकिन जिले में नासूर की तरह जड़ जमा चुके ऑनलाइन सट्टा या आईडी बना कर जुआ जैसे अन्य गेम जो घर-घर परोसने का काम चल रहा है उस पर क़ानून के रखवाले कैसे नकेल कस्ते है ये बात अहम है
इसमें सबसे बडा रोल साइबर सेल का है लेकिन जब से गठित हुई है तब से कोई बड़ी कार्रवाई देखने को नहीं मिली है, अब देखना ये है कि साइबर सेल क्या कमाल करती है और इस पर कैसे लगाम लगाती है….
