क्राईम

चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में कार्रवाई…पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और सिम जब्त

अंबिकापुर। चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में अंबिकापुर जिले की गांधीनगर और दरिमा थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनसीआरबी दिल्ली से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपियों के पास से घटना में शामिल मोबाइल और सिम को जब्त किया गया है। आपको बता दें कि सरगुजा पुलिस द्धारा जारी अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों की अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इस अभियान के जरिए अंबिकापुर जिले के गांधीनगर थाने में 2 औौर दरिमा थाने में एक मामला दर्ज था। तीनों आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई.

थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। तीनों आरोपियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button