इंदौर
Action: इधर कोरोना प्रोटोकॉल, उधर जमकर चली नशा पार्टी….अब पुलिस की कार्रवाई ने उड़ाए होश
इंदौर। (Action) कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो नियमों को ताक पर रखकर जमकर पार्टी कर रहे हैं। इसी बीच इंदौर की अपराध शाखा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। (Action) प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 6 नव युवतियों सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
(Action) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पराशर ने बताया कल रात द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के पैराडाइज गार्डन कैम्पस में दबिश दी गई। यहां से 16 लड़के-लड़कियां को नशा पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने यहां से महंगे चार पहिया वाहन, नशा सामग्री, लेपटॉप और मोबाइल जप्त किये हैं। एक आपराधिक प्रवत्ति के आरोपी को अवैध हथियार से हर्ष करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया है।