छत्तीसगढ़

Korba: जंगल में जुआ अड्डा का पर्दाफाश, 13 जुआरी गिरफ्तार, 2 लाख से अधिक रुपए जब्त

कोरबा। (Korba) कोरबा के वनांचल क्षेत्र कुदमुरा के जंगल में जुआरी फड़ लगाकर जुआ खेल रहे थे. 13 लोगों के साथ 2 लाख से अधिक रुपए जब्त किए हैं.

रायगढ़ जिले से लगने वाले सीमावर्ती क्षेत्र कुदमुरा के जंगलों में जुआरी रविवार रात फड़ लगाकर जुआ खेल रहे थे. पुलिस को लंबे समय से इसकी सूचना मिल रही थी. इसके बाद थाना प्रभारी करतला राजेश चंद्रवंशी की अगुवाई में पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने जंगल से बड़े पैमाने में नगदी रकम के साथ 2 वाहन जब्त किया है. पुलिस को वहां से बर्तन और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

दिलचस्प बात यह भी थी कि जंगल में खाना पकाने का भी पूरा इंतजाम मौजूद था. देर रात जुआरियों को कोई दिक्कत ना हो इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा था.

Related Articles

Back to top button