छत्तीसगढ़कोरिया

स्काई एप पर ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाने वाले के खिलाफ कार्यवाही, 5 आरोपी पकड़ाए

प्रशान्त मिश्रा@कोरिया। पुलिस ने महादेव एप्प से ही मिलता जुलता स्काई एप्प के जरिये ऑनलाइन सट्टा खेलते 3 आरोपी और खिलाने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरी कार्यवाही छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधि. 2022 की धारा 6 (क) (ख), 109 के तहत किया गया।

मामले में कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि  मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि ऑनलाईन के माध्यम से जुआ सटटा स्काई एप्प जरिये खाडा निवासी बिजेन्द्र कुमार साहू, राजकुमार साहू के द्वारा आम जनता को रूपये पैसों का दांव लगवाकर खिला रहे हैं। उन्होंने पुलिस की टीम बनाई और मौके पर रेड की, जिसमे आरोपी बिजेन्द्र कुमार साहू, राजकुमार साहू को पकड़े, जो आरोपियों के द्वारा स्काई एप्प के जरिये मोबाइल से ऑनलाइन जुआ सटटा खिलाते पाये जाने पर आरोपियों से 2 नग मोबाइल फोन जप्त कर नगदी रकम 2100 रू को जप्त किये और पूछताछ करने पर सटोरिया खाईवाल राजाबाबू साहूए निखील साहू, राहूल साहू को विभिन्न स्थानों से हिरासत में लेकर 05 नग मोबाईल सेट और एक कार कुल जुमला 8,50,000/- का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button