Corona Test: अब 400 रुपए में हो कोरोना का टेस्ट….SC ने केंद्र और राज्य सरकार को जारी किया नोटिस..2 हफ्तों में मांगा जवाब

नई दिल्ली। (Corona Test) कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आरटीपीसीआर टेस्ट में काफी तेजी आई है.पूरे देश में आरटीपीसीआर टेस्ट का रेट तय करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका वकील अजय अग्रवाल ने दायर की है.
Ambikapur: 1 दिसंबर से धान खरीदी…. धान खरीदी समितियों की तैयारियां पूरी..पढ़िए
(Corona Test) जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने RTPCR टेस्ट का रेट तय करने के लिए केंद्र, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है. (Corona Test) देश में होने वाले RTPCR टेस्ट का रेट 400 रुपये तय कर दिया जाए. इससे कोरोना के टेस्ट में इजाफा होगा और लोगों को लाभ मिलेगा. इस पर जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने केंद्र, राज्य सरकारों को नोटिस जारी करके दो हफ्ते में जवाब मांगा है.
National: आखिरी दिन तंगी में गुजरे….किडनी की समस्या से जूढ रहे थे एक्टर…घर में ली अंतिम सांस
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने RTPCR मोबाइल टेस्टिंग लैबोरेट्री की शुरुआत की थी. कोरोना टेस्टिंग के लिए आईसीएमआर ने देश में स्पाइस जेट के स्पाइस हेल्थ के साथ प्राइवेट भागीदारी के साथ इसे शुरू किया.