Action: 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, 85 बर्खास्त, एक्शन में इस राज्य की सरकार, जारी किया नोटिफिकेशन

पटना। (Action) नीतीश कुमार सरकार (Nitish Government) ने 85 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार में शामिल होने को लेकर विभागीय कार्रवाई चल रही थी. इसको लेकर नीतीश कुमार सरकार ने एक से सरकारी नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
Accident: बुलेरो के उड़े परखच्चे, शादी की खुशियां बदली मातम में, 3 बारातियों की दर्दनाक मौत
लापरवाही बरतने का आरोप
(Action) बिहार सरकार के इस नोटिफिकेशन (Notification) में बताया गया है 85 पुलिसकर्मियों पर शराब बंदी कानून के उल्लंघन, बालू खनन में भ्रष्टाचार और भूमि विवाद में उगाही को लेकर साक्ष्य मिले थे. (Action) जिसके आधार पर इन सभी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
644 अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
नीतीश सरकार ने 644 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की है। जिनके खिलाफ की सेवा में लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे. नोटिफिकेशन में सरकार ने कहा कि, ‘बिहार सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए नवंबर तक मद्य निषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में कोताही, बालू के अवैध खनन और परिवहन में संलिप्तता, भूमि संबंधी मामले और भ्रष्टाचार के मामलों में लापरवाही के मामलों में 644 पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है.’
2 आईपीएस अधिकारियों को भी मिली सजा
सरकार ने जिन गैजेटेड पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही और विभागीय कार्यवाही शुरू की है, उसकी कुल संख्या 38 है जिसमें से 2 आईपीएस अधिकारी है. नोटिफिकेशन में बतलाया गया है कि इन 2 आईपीएस अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई में बड़ी सजा दी गई है.
नोटिफिकेशन जारी
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जिन non-gazetted पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही और विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. उनकी संख्या 606 है जिनमें से 85 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है.