ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कोरिया में भतीजे ने चाचा को फावड़े से मारा, फिर कुएं में कूदकर की आत्महत्या

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में शनिवार दोपहर को एक भयानक मर्डर-सुसाइड की घटना सामने आई। जूनापारा के रहने वाले कौशल बरगाह (37) ने अपने चाचा उपेंद्र नारायण बरगाह (56) पर फावड़ा से हमला कर उनकी मौके पर हत्या कर दी। मृतक अपनी किराना दुकान के बाहर चबूतरे पर बैठे थे, तभी अचानक भतीजे ने ताबड़तोड़ वार किए। वारदात के समय कोई विवाद या कहासुनी नहीं हुई थी।

घटना के बाद कौशल बरगाह खून से सना फावड़ा लेकर अपने घर भागा और उसे वहीं रख दिया। इसके बाद वह लगभग 100 मीटर दूर एक पुराने कुएं में कूद गया, जहां उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोग उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों मृतकों की डेडबॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है।

पटना थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि कौशल की मानसिक स्थिति पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी और उसका इलाज चल रहा था। मृतक उपेंद्र नारायण अपने भतीजे के इलाज में आर्थिक मदद भी कर रहे थे। दोनों परिवारों के बीच कोई विवाद नहीं था।

एएसपी पंकज पटेल और एफएसएल विज्ञानी शारदा दुबे समेत पुलिस बल ने घटनास्थल का मुआयना किया। दोनों मृतकों की पहचान हो चुकी है और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि मामला मर्डर और सुसाइड का है। कौशल ने पहले हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। इस दुखद वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तार से जांच जारी है और दोनों परिवारों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button