छत्तीसगढ़क्राईमधमतरी

10 साल की बच्ची के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, पहले बना बाबा, फिर बहला फुसला कर लें गया साथ

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के सिहावा थाना के घठुला गांव से 10 साल की बच्ची के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने अपहृत बच्ची को भी बरामद कर पालकों को सौंप दिया है। अपहरण के आरोपी को अपहरण, दुष्कर्म,और पोक्सो की धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नज़ीर मोहम्मद खान कांकेर जिले का रहने वाला है। जो भेष बदलकर संतोष बाबा बना और बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। बच्ची जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने सिहावा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस लगातार तलाशी में जुटी रही। आखिर में आरोपी को बच्ची के साथ.. भिलाई के उतई चौक से पकड़ लिया गया।

Related Articles

Back to top button