ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सूरजपुर को 211 करोड़ की सौगात, मुख्यमंत्री साय ने वर्चुअली किया रजत महोत्सव का शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सूरजपुर जिले के तिलसिवां में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 211 करोड़ 33 लाख रुपये की विकास सौगात दी। कार्यक्रम में उन्होंने नए बस स्टैंड स्थित अटल परिसर में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया और किसान मेला सह जैविक मेला की भी शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर यह रजत जयंती महोत्सव राज्य की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बीते 25 सालों में प्रदेश ने विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं और अब नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ना है। अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाकर यहाँ की जनता को नई पहचान दी और वे युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा रहेंगे।

उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले 20 महीनों में मोदी की गारंटी के तहत धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल, 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना, तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरण, किसानों को बोनस, भूमिहीनों को आर्थिक मदद, रामलला दर्शन योजना और बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा जैसी योजनाएँ शुरू की गई हैं।

नक्सल उन्मूलन पर उन्होंने कहा कि अमित शाह के मार्गदर्शन में मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने किसान मेला सह जैविक मेला का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे किसानों को आधुनिक तकनीक और जैविक खेती की जानकारी मिलेगी।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि अटल जी के कारण ही छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनहित और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर काम कर रही है। समारोह में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को आवास, कृषि पंप, बीज, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, स्वास्थ्य कार्ड और रोजगार स्वीकृति आदेश वितरित किए गए।

Related Articles

Back to top button