छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)

CG: इंस्टाग्राम में नाबालिग का बनाया फर्जी प्रोफाइल, फिर करने लगा आपत्ति जनक पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार

विनोद साहू@कांकेर। थाना कांकेर पुलिस ने इंस्टाग्राम पर नाबालिग बालिका के नाम का फर्जी प्रोफाइल आईडी बनाकर आपत्तिजनक अश्लील पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षीय बालिका ने थाना कांकेर में 13 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम बालिका के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर प्रोफाइल डीपी में बालिका की फोटो लगाकर इंस्टाग्राम पर अश्लील आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है। थाना कांकेर पुलिस द्वारा बालिका की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। थाना कांकेर पुलिस द्वारा साइबर सेल की सहायता से विवेचना के दौरान आरोपी के द्वारा इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट की आईपी एवं आईपी जनरेट करने में प्रयुक्त डिवाइस के संबंध में विवेचना की गई।

विवेचना से आरोपी का लोकेशन रायपुर में होना ज्ञात हुआ थाना कांकेर पुलिस टीम आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु रायपुर रवाना की गई थी थाना कांकेर पुलिस टीम द्वारा रायपुर पुलिस की सहायता से रायपुर में पता पतासाजी के दौरान आरोपी मो तबरेज़ पिता मो रिज़वान उम्र 22 वर्ष निवासी साईं नगर टिकरापारा रायपुर को अंतर्गत धारा 509 (ख) भादवि 66 (डी),67,67(बी) आईटी एक्ट में दिनांक 17/04/22 को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपी ने अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी ने पुलिस को बताया की बालिका के इंस्टा अकाउंट को फॉलो करता था परंतु आरोपी इंस्टाग्राम पर अनचाही ट्रोलिंग और मैसेजिंग से परेशान होकर कुछ दिनों उपरांत बालिका ने आरोपी तबरेज को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था।

इसी कारण से आरोपी ने इंस्टाग्राम पर नाबालिग बालिका के नाम का फर्जी प्रोफाइल आईडी बनाकर अश्लील एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने लगा था। आरोपी तबरेज के कब्जे से इंस्टाग्राम में नाबालिग बालिका का फर्जी प्रोफाइल आईडी बनाने में प्रयुक्त मोबाइल फोन जप्त किया गया है। जिसमें प्रार्थिया बालिका के नाम का इंस्टाग्राम प्रोफाइल बना होना एवं आपत्तिजनक पोस्ट होना पाया गया आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button