रायपुर। राजधानी पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रिव्यू टास्क के बहाने लोगों से लाखों की ठगी की थी.
बताया जा रहा है कि आरोपी बचने के लिए गुजरात के अलावा दिल्ली राजस्थान जैसे जगह पर जाकर ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में उपयोग किए जाने वाले मोबाइल फोन सिम कार्ड बैंक खाता को जब्त कर लिया है. हाल ही में आरोपी के 74 लाख रुपए का नया घर खरीदने की जानकारी भी पुलिस को मिली है. जिसके डॉक्यूमेंट मिलने के बाद अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी.'