छत्तीसगढ़

कस्टम मिलिंग घोटाले मामले के आरोपी की ऐश, इलाज के बहाने होटल में बीता रहा था टाइम…जेल प्रहरी निलंबित

रायपुर.  छत्तीसगढ़ में कस्टम मिलिंग घोटाले मामले में बड़ी खबर सामने आ रही हैं। घोटाले का आरोपी रोशन चंद्राकर वेनिंगटन होटल में कई घंटे बिताया, इस दौरान उसकी पत्नी और बच्चे भी साथ थे। इस दौरान जेल प्रहरी बच्चों को बाहर घुमाते भी देखा गया।

जानकारी के मुताबिक इलाज के बहाने रोशन चंद्राकर को 5 घंटे के लिए बाहर निकाला गया।  इस दौरान जेल प्रहरी लखन जायसवाल उसके बच्चों को बाहर घुमाता रहा. यह मामला 2 अगस्त का है.  वीडियो वायरल होते ही जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है.

बताया ये भी जा रहा कि आरोपी रोशन चंद्राकर जब अपनी पत्नी से होटल में मिल रहा था उस दौरान जेल प्रहरी आरोपी के बच्चों को पंडरी सिटी सेंटर माल घूमता रहा. उसने वर्दी के ऊपर टीशर्ट पहन कर रखा था.

Related Articles

Back to top button