आनंद मिश्रा@बलरामपुर। ट्रक वाहन में छिपा कर परिवहन करते भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया। एक आरोपी सहित ट्रक वाहन भी जप्त किया गया। थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमा के सरहदी क्षेत्र में हैं।
नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर सघन चेकिंग की जा रही है। नव पदस्थ थाना प्रभारी बसंतपुर कुमार चंदन सिंह द्वारा नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। कुछ दिन पूर्व भी धनवार नाका से भारी मात्रा में नशीला कफ थिरफ व टैबलेट भी बरामद किया गया था ।
थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर अपराध क्रमांक नाम आरोपी 154/2023, धारा- 20 (ख) NDPS ACT. पंकज कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद, उम्र 48 वर्ष, निवासी कालापानी, थाना बरगढ़, जिला बरगढ़, उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के के द्वारा पत्रकारो के समझ खुलासा किया गया है।