
आनंद मिश्रा@बलरामपुर. ग्राम पिपरौल (बरवाटोला) चौकी विजयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं अपने ही ग्राम पिपरौल में शादी में गई थी रात में बिगन नागवंशी के द्वारा बेइज्जत करने की नियत से जबरन हाथ पकड़कर जंगल की ओर खिचने लगा चिलाने पर जान मारने की धमकी देने लगा। तब नाबालिग के द्वारा किसी तरह हाथ छुड़ाकर वहां से अपने घर आई परिजनों को बताइए मां और नाना कि रिपोर्ट पर चौकी विजयनगर थाना में अपराध क्रमांक पंजी बात कर विभिन्न धाराओं के साथ पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उच्च अधिकारियों के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज एन.के. सूर्यवशी के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी विजयनगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।