
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से भाभी देवर जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। जहां देवर ने विधवा भाभी को डरा धमकाकर उनके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम कृष्ण सिंह है। वह जिला अस्पताल में नेत्र सहायक के रूप में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि विधवा भाभी अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी तभी रात में आरोपी दरवाजा खटखटाया और भाभी को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया । फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।