Chhattisgarh: ग्रामीणों का हल्ला बोल, डॉक्टर पर लगाया आरोप, जानिए क्या है पूरा माजरा

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Chhattisgarh) जिले के ब्लॉक जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मलनी में आज दोपहर गांव के लोग डॉक्टरों पर जबरन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने का आरोप लगा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण गांव के एक चौराहे पर एकत्रित हो गए। फिर डॉक्टरों पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध करने लगे। (Chhattisgarh) इस बीच बड़ी संख्या में महिला और पुरूष दोनो मौजूद थे।
(Chhattisgarh) ग्रामीणों ने कहा कि जैजैपुर के डॉक्टर सरोज कश्यप और उनकी टीम ने जो जाँच किया है। उसमें 88 लोग कोरोना पाजिटिव निकले थे। जबकि जाजगीर के कोविड अस्पताल में ऐसा कुछ भी नहीं बताया है
उनका ये भी कहना था कि जबरदस्ती सभी ग्रामीणों को मुश्किल मे डाल दिये हैं। जिसके कारण कोई दुकानदार लोगों को जरूरी सामान नहीं दे रहे हैं। जिससे जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है।इस दौरान सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई गयी।