छत्तीसगढ़गरियाबंद

Congress के जनघोषणा पत्र में किये गए वादे के मुताबिक पेंशन की राशि में वृद्धि नहीं, विधायक ने विधानसभा में सरकार को घेरा

रवि तिवारी@देवभोग। (Congress) विन्द्रानवागढ़ विद्यायक डमरूधर पुजारी ने पेंशन की राशि में वृद्धि नहीं किये जाने को लेकर सरकार को विधानसभा में घेरा। विद्यायक पुजारी ने विधानसभा में प्रश्न करते हुए सरकार को जनघोषणा पत्र के वादों को याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस ने घोषणापत्र में वादा किया था कि सरकार बनते ही पेंशन की राशि में वृद्धि करते हुए एक हज़ार और 1500 सो रुपये किया जाएगा। विद्यायक ने कहा कि सरकार तो बन गयी लेकिन वादे के मुताबिक पेंशन की राशि नहीं बढ़ी।

वहीं विधायक के सवाल पर सरकार की तरफ से मंत्री अनिला भेड़िया ने जवाब देते हुए कहा कि अभी भी सरकार के ढाई वर्ष का कार्यकाल बचा है,ऐसे में ढाई साल के अंदर इस योजना को लागू करेंगे। (Congress) वहीं मंत्री के द्वारा दिये गए जवाब से विधायक संतुष्ट नहीं हुए,वे बार-बार कहते रहे कि वादा किया गया था कि सरकार बनते ही पेंशन की राशि बढ़ाई जाएगी,लेकिन ढाई साल बीत गए आज तक इस सम्बंध में उचित कदम नहीं उठाया गया हैं।

पेंशन की राशि का नकदी भुगतान करने की रखी मांग

विधायक डमरूधर पुजारी ने विधानसभा में यह भी मांग रखा कि उनका विधानसभा क्षेत्र वनांचल क्षेत्र हैं। वहीं वनांचल क्षेत्र होने के कारण बैंकों की दूरी भी ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा हैं। जिसके चलते लोगों को पेंशन की राशि लेने में परेशानी होती है। (Congress) डमरूधर पुजारी ने विधानसभा में मांग रखी कि पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान ग्राम पंचायत के माध्यम से नकदी हो। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत को नगदी राशि दी जाए,ताकि वे गॉव में भुगतान करें।

विधायक की बातों को सुनने के बाद मंत्री अनिला भेड़िया ने उन्हें बताया कि जहां पर गॉव से बैंक की दूरी 3 किलोमीटर से ज्यादा होती हैं, वहां पर प्रथम सप्ताह में गॉव में पहुँचकर पेंशन की राशि का नगद भुगतान किया जाता है। वहीं गॉव से बैंक की दूरी बहुत ज्यादा होने के चलते ग्रामीणों को पेंशन की राशि लेने में आ रही परेशानी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यदि ऐसा हैं तो परीक्षण करवाकर मांग के अनुरुप पेंशन का भुगतान ग्राम पंचायत से करवा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button