Accident: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत,अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से हुआ फरार, मचा कोहराम

देवाशीष विस्वास@कांकेर। (Accident) सड़क दुर्घटना में युवक का दर्दनाक मौत हो गया,अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया है, मिली जानकारी के अनुसार सोहेगाव निवासी पुनव गावड़े उम्र 40 साल को बीती रात लगभग साढ़े आठ बड़े अज्ञात वाहन ने पखांजुर से संगम मुख्य सड़क पर स्थित सोहेगाव शासकीय प्रथमिक शाला के सामने जबरदस्त टक्कर मार कर मौके से फ़रार हो गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक के सिर एवं नाक में गहरी चोट लगी है। जिसके बाद उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। पुनव गबड़े के सिर एव नाक में गहरा चोट लगी एव पुनव गावड़े सड़क के बीचोबीच ही दम तोड़ दिया, (Accident) ग्रामीणों को पता चलते ही 108 एव पखांजुर थाने में सूचना दिया गया था।
मगर स्वास्थ्य सेवा मिलने से पहले ही गंभीर रूप से घायल पुनव गावड़े की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट्मार्टम के लिए भेजा गया। जहां से शव को परिजनों को सौंपा गया है।