Accident: भयानक हादसे से थर्राया यूपी, बीच सड़क जिंदा जले 5 लोग, मचा कोहराम

आगरा। (Accident) यूपी के आगरा जिले में एक कार गलत दिशा की ओर से आ रही कंटेनर के डीजल टैक से टकरा गई। जिसके तत्काल बाद कार में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कार में बैठे 5 लोग जिंदा जल गए। (Accident) आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंची। और कार से जले हुए शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है।
(Accident) जानकारी के मुताबिक नागालैंड के नंबर की कंटेनर गलत दिशा से आ रही थी। तभी सामने से लखनऊ की ओर से आ रही यूपी 32 केवी 6788 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गयी। कार में आग इतनी भीषण लगी कि लग कार में ही फंस गए और निकल न सके।
आनन- फानन ने फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक सभी लोग जल कर राख हो गए और 5 लोगों की मौत हो गयी। जिंदा जलकर मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल है।