छत्तीसगढ़

Accident: अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, 1 की मौत, 4 नाबालिग घायल, इलाज जारी

रायपुर। राजधानी के छेरीखेड़ी ओवर ब्रिज से एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इस हादसे में 18 साल के अकुंश शोभवानी की मौत हो गई। जबकि कार में सवार 4 नाबालिगों की हालत गंभीर है। वाहन चालक हादसे के बाद से फरार है।

सभी कार सवार युवक महावीर नगर और माना निवासी बताये जा रहे है। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। इसलिए अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। हादसे में घायल आर्या देवांगन 17 साल अर्पित झा 17 साल, प्रशांत झा 17 साल, ये सभी महावीर नगर निवासी बताये जा रहे है। श्रीयंत्र पाल 16 साल, निवासी माना कैंप, (चालक) असीम उर्फ रमनी हलधर, माना कैम्प के रहने वाले है।

Related Articles

Back to top button