Accident: तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 3 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

कोरिया। (Accident) तेज रफ्तार बस ने ऑटो रिक्शा को टक्करा मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर एसपी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. वहीं शवों को ऑटो से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजहंस की बस मनेंद्रगढ़ से रांची जा रही थी। 8 बजे के करीब कोरिया जिले के ग्राम फूलपुर के पास उसने सामने से आ रही ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय कपिलदेव सिंह, 30 वर्षीय दिनेश राजवाड़े व 32 वर्षीय राजकुमार सिंह के रूप में हुई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
एसपी भी मौके पर पहुंचे
सूचना पर एसपी संतोष सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने गंभीर रूप से घायल तथा मृतकों का शव बैकुंठपुर अस्पताल भिजवाया। यहां घायल की हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। दुर्घटना में 3 युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है।