देश - विदेश

Accident: एक्सप्रेस वे पर मौत का मंजर, भीषण सड़क हादसे से कांपा महाराष्ट्र, आपस में टकराई गाड़ियां, 5 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम

मुंबई। (Accident) महाराष्ट की राजधानी मुंबई से सटे रायगढ़ में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। 5 लोग गंभीर रूप से घायल है।

(Accident) जानकारी के मुताबिक मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टेम्पो, ट्रेलर, कार की भिड़ंत हो गई. पुणे से मुबंई की ओर जाते हुए बोरघाट उतरते समय फुडमाल के नजदीक ये हादसा हुआ. (Accident)  इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हैं. पुणे से मुबंई की ओर जाते हुए बोरघाट उतरते समय फुडमाल के नजदीक ये हादसा हुआ.

पुलिस के मुताबिक, घायलों में से दो को अष्टविनायक (पनवेल) और अन्य दो जख्मियों को वाशी के मनपा अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जबकि एक अन्य जख्मी को निजी अस्पताल में तुरंत शिफ्ट कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button