हैदराबाद। टीआरएस विधायक मोहम्मद शकील आमिर के नेम प्लेट वाली एक एसयूवी ने तीन महिलाओं और एक बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे में बच्चे की मौत हो गई, जबकि मां को चोटें आईं और उन्हें निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कार में सवार चालक और एक यात्री वाहन से फरार हो गए। हादसा पॉश जुबली हिल्स इलाके के रोड नंबर 45 पर हुआ.
हादसा रात करीब 8:45-9 बजे हुआ। महिला सिग्नल पर सामान बेच रही थी. उसी दौरान कार ने महिलाओं को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद बच्चा जमीन पर गिर गया और तुरंत मर गया.
दुर्घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा नहीं है। हम अज्ञात ड्राइवर का पता लगाने में जुटे हैं. कार पर अस्थाई नंबर प्लेट और एमएलए का स्टीकर लगा है। स्टिकर तेलंगाना विधानसभा के हालिया बजट सत्र के लिए जारी किया गया था।