Uncategorizedदुर्ग

Accident: सड़क हादसे में स्कूल शिक्षिका की मौत, भांजा गंभीर रुप से घायल, स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था बालोद

दुर्ग। जिले में हुई सड़क दुर्घटना में एक स्कूल शिक्षिका की मौत हो गई. जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल है। बताया ज रहा है कि उनका भांजा उन्हें कार से बालोद स्कूल छोड़ने जा रहा था। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम पीएम के बाद मर्ग डायरी अंडा थाने को भेज दी है।

जानकारी के मुताबिक मरने वाली महिला का नाम एनी सीमा सिंह (53) के रूप में हुई है। वह बालोद के शासकीय स्कूल में टीचर थी। वह क्वार्टर नंबर 8ए सड़क नंबर 12 सेक्टर 1 भिलाई में रहती हैं।

एनी सीमा सिंह का बेटा विदेश में रहकर नौकरी करता है। कुत्ते को बचाने के लिए कार को किनारे किया। इससे वह संतुलन खो बैठा और कार सड़क से उतर कर किनारे लगे बड़े पेड़ से जा टकराई। अधिक स्पीड में कार टकराने से उसके परखच्चे उड़ गए।

Related Articles

Back to top button