Accident: छात्रों से भरी स्कार्पियों पलटी, TET परीक्षा देने घर से निकले थे स्टूडेंट, राजाधार मोड़ के पास पलटी, 1 छात्रा की मौत, 6 घायल
Khabar36 Media
Accident
बलौदाबाजार। टीईटी की परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी स्कार्पियों दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि 6 छात्र घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार सुबह की है। भाटापार के छात्र परीक्षा देने के लिए लवन गांव में टीईटी परीक्षा देने जा रहे थे। बलौदाबाजार-भाटापारा सड़क मार्ग पर जा रहे थे, तभी राजाधार मोड़ के पास इनकी गाड़ी पलट गई।
गाड़ी पलटकर सीधे रोड किनारे चले गई। हादसे में ज्योति ध्रुव नाम की छात्रा की मौत हो गई है। गाड़ी में 7 छात्र सवार थे। जबकि एक चालक था। ड्राइवर की हालत ठीक है। एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है।