बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। (Accident) तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर मेडुका मेनरोड तिराहे में पलटी है। वाहन सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
(Accident) वहीं वाहन चालक मौके से फरार है। (Accident) बिलासपुर हॉस्पिटल से इलाज कराकर वाहन सवार घर लौट रहे थे। दोनों घायल व्यक्ति मध्यप्रदेश के ब्यौहारी गाँव के रहने वाले हैं। गौरेला थाना क्षेत्र का पूरा मामला है।