Accident: दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सुरंग के भीतर हुआ हादसा, एआरएमवी की टीम मौके पर पहुंची

नई दिल्ली। (Accident) महाराष्ट्र में रत्नागिरी के पास बनी एक सुरंग के अंदर राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही थी. इस हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ. आवाजाही जरूर प्रभावित हादसा शनिवार तड़के सवा 4 बजे की है.
(Accident) महाराष्ट्र में रत्नागिरी के पास बनी एक सुरंग के अंदर हुआ, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पटरी पर एक बड़ा सा पत्थर गिर गया था. कोंकण रेलवे के रत्नागिरी इलाके में उक्षी और भोके स्टेशन के बीच करबुडे सुरंग में राजधानी एक्सप्रेस का अगला पहिया पटरी से उतर गया.
जहां दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. हादसा करबुडे सुरंग में हुआ जो मुंबई से करीब 325 किलोमीटर दूर है.
(Accident) हादसे की जानकारी मिलते ही रेल मेंटनेंस व्हीकल (आरएमवी) और ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने की डिवाइस के साथ एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन (एआरएमवी) पहुंची. कई घंटों की मशक्कत के बाद ट्रेन को फिर से पटरी पर लाया गया और रवाना किया गया. सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर ट्रैक को दोबारा शुरू कर दिया गया