बिलासपुर
Accident: मध्यप्रदेश से कोयला लेकर जा रही थी रायपुर, अनियंत्रित होकर पेड़ों को तोड़ते गड्ढ़ें में समाई ट्रक…बाल-बाल बचा चालक

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Accident) मध्यप्रदेश के आमडॉड़ कालरी से कोयला लेकर रायपुर जा रही ट्रक मरवाही क्षेत्र के करगीकला गांव के मेनरोड के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
(Accident)यह घटना बीती रात 4 बजे की बताई जा रही है। (Accident)ट्रक ड्राइवर के अनुसार सामने विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार वाहन के लाइट अपर डिपर ना होने के कारण यह घटना हुआ है।
घटना इतना भयानक था कि ट्रक बड़े-बड़े पेड़ पौधों को तोड़ते हुए आगे गड्ढे में समा गई। हालांकि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। ड्राइवर और हेल्पर बाल-बाल बचे और उन्हें मामूली चोटें आई है।