Accident: सड़क पर बिछी लाशें ही लाशें, भीषण हादसे से मचा कोहराम, मौके पर पहुंची पुलिस

मुंबई। (Accident) महाराष्ट्र के जलगांव में सोमवार सुबह हुए इस हादसे में 15 मजदूरों की मौत हो गई है। प्रदेश के जलगांव जिले के यावल तालुका में वाहन पलटने की वजह से दर्दनाक हादसा हुआ है।
(Accident) मिली जानकारी के मुताबिक, जलगांव के यावल के पास पपीते से लदा हुआ एक ट्रक पलट गया है बताया जा रहा है कि पपीते से भरा ट्रक धुले से रावेल की तरफ जा रहा था। (Accident) घटना की सूचना मिलते गी मौके पर पुलिस पहुंची है। पुलिस शवों को बाहर निकालने का काम शुरू किया।
ट्रक के पलटते ही तेज आवाज हुई जिसके बाद आस पास के लोग मदद के लिए दौड़कर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक में कुछ मजदूर भी सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक में बैठे 15 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं दो घायल हैं।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मजदूरों को ट्रक से बाहर निकाला। कहा जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।