देश - विदेश

Deoghar में रोपवे पर हादसा, 20 घंटे से हवा में लटकी 48 जिंदगियां, 2 महिलाओं की मौत, रेस्क्यू में जुटी एयरफोर्स

रांची. झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे में अब तक दो महिलाओं की मौत हो चकी है, जबकि रेस्क्यू के जरिए सिर्फ 8 लोगों को बाहर निकाला जा सका है. अभी भी 48 लोग फंसे हुए हैं. त्रिकुट रोपवे हादसे में फंसे सभी लोगों को निकालने में इंडियन आर्मी के जवान हेलीकॉप्टर के जरिए जुटे हैं.

गौरतलब है कि हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे जवान रोपवे ट्रॉली तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन रोपवे के तार के कारण हेलीकॉप्टर को परेशानी हो रही है. इंडियन एयरफोर्स (Indian airforce) की टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है.

अभी 48 लोग अलग-अलग ट्रॉलियों में लगभग 2000 फीट की ऊंचाई पर फंसे हुए हैं. रविवार शाम को ये हादसा हो गया था. तभी से लगातार ये लोग फंसे हुए हैं. इन लोगों तक एक खाली ट्रॉली के जरिए बिस्किट और पानी के पैकेट पहुंचाए गए हैं.

रोपवे का एक तार टूट जाने की वजह से हादसा

बता दें कि रविवार शाम लगभग 6 बजे देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रोपवे का एक तार टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ. इस हादसे में मरने वाली महिला की पहचान सुरा गांव की रहने वाली 40 साल की सुमति देवी के रूप में हुई है.

Related Articles

Back to top button