NH 130 पर हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले में NH130 मार्ग पर कटघोरा से अम्बिकापुर जाने वाले रास्ते पर एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद कटघोरा पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों गंभीर घायलों को नजदीकी कटघोरा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मृतक और घायलों की पहचान करने में जुटी हुई है।

हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। यह दुर्घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार नेशनल हाइवे पर हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Exit mobile version