छत्तीसगढ़कोरबा

बाईपास मार्ग में हादसा, राखड़ और चांवल लोड ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत, दोनों वाहन के चालक जिंदा जले, ओवरटेक बना हादसे का कारण

गयानाथ@कोरबा। रिस्दी उरगा बाईपास मार्ग में झगरहा के समीप बड़ा हादसा हो गया। राखड़ और चांवल लोड ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टकराते ही दोनो वाहनों में भीषण आग लग गई। केबिन में फंसे दोनों वाहन के चालक जिंदा जल गए। आग बुझाने नगर सेना, बालको और सीएसईबी के दमकल की मदद ली गई। 11 हजार केवी की बिजली लाइन को बंद कराना पड़ा। जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से शव निकाला गया। पुलिस दमकल कर्मियों के साथ सात घंटे तक रेस्क्यू करती रही। बताया जा रहा कि दोनो मृतक बिहार के रहने वाले हैं। राखड़ के धूल और ओवरटेक को हादसे का कारण माना जा रहा है। सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने शव को मर्चयुरी में शव को रखवाया गया है।

Related Articles

Back to top button