कोरबा
Accident: मौत का सफर, नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, ट्रक ने कार को मारी टक्कर

कोरबा। जिले से 60 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे लमना के पास ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में 2 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग रायपुर की तरफ से अंबिकापुर जा रहे थे। तभी अंबिकापुर की तरफ से आ रहे ट्रक के साथ इनकी कार की टक्कर हो गई।
खबर लगते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई। जिसके बाद एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस की टीम ने मामले में केस दर्ज जांच शुरू की है। घटना के बाद से ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार है। पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर जांच कर रही है।
UP: विजय जुलूस निकालना MLA को पड़ा भारी, सपा विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, 500 से अधिक समर्थकों को बनाया गया आरोपी
पुलिस ने बताया है कि मृतकों के परिजनों को जानकारी दी है। परिजनों को आने के बाद ही शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।