छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

नो एंट्री में भारी वाहन के प्रवेश से दुर्घटना बढ़ी ,बाइक सवार की मौके पर मौत, घंटो चक्का जाम के बाद शांत हुआ मामला

नितिन@रायगढ़। शहर के ढिमरा पुर चौक में भारी वाहन की चपेट में आने से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बाईक सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। इस बीच आरोपी ट्रेलर चालक मौके से भाग गया। इस हादसे से मनोहर गंभीर रूप से घायल हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं उसका साथी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बबलू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चूंकि, मृतक मनोहर विश्वकर्मा शहर के बाईपास मार्ग में मैकेनिक का कार्य करता था, इसलिए असमय हुई इस घटना से मृतक के साथी काफी नाराज थे। ऐसे में मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे मैकेनिक यूनियन के सदस्यों ने कोतरा रोड बाईपास मार्ग में इला मॉल के पास चक्काजाम कर दिया। मैकेनिक साथी मृतक के परिवार के लिए तत्काल मुआवजा की मांग पर अड़े थे। वहीं, चक्काजाम से कोतरा रोड और उर्दना की तरफ वाहनों के पहिये थमने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की भनक लगते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी गिरधारी साव पहुंचे और चक्काजाम खत्म करने को कहा, मगर मैकेनिक यूनियन के लोग नहीं माने।

वहीं, चक्काजाम के चलते क्षेत्र में काफी तनाव उत्तपन हो गया। नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय को मोर्चा संभालने जाना पड़ा। मैकेनिक यूनियन का कहना था कि नो एंट्री के दौरान शहर में धड़ल्ले से प्रवेश करने वाले वाहनों पर रोक लगे। साथ ही पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा दिया जाए। काफी आरोप-प्रत्यारोप के बाद सीएसपी ने कहा कि मैकेनिक यूनियन अगर चाहे तो वे जल्द ही ट्रैफिक डीएसपी के साथ उनकी बैठक करा सकते हैं। मृतक के परिजनों को शासन की तरफ से तात्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता करते हुए मनोहर विश्वकर्मा के शव को उत्तरप्रदेश के उसके गृहग्राम भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था की तो 4 घंटे तक चला चक्काजाम समाप्त हो गया।

Related Articles

Back to top button